26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफीम व ब्राउन शुगर के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति अपनायें :आइजी

बोकारो रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) जी क्रांति कुमार मंगलवार को चतरा परिसदन भवन पहुंचे

चतरा. बोकारो रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) जी क्रांति कुमार मंगलवार को चतरा परिसदन भवन पहुंचे, जहां जवानों ने उन्हें गॉड-ऑफ-ऑनर दिया. इसके बाद आइजी समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान आइजी ने जिले में हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं, लंबित मामलो, महिला संबंधी अपराध, नशा तस्करी समेत अन्य मामलों की गहनता से समीक्षा किया. साथ ही कई आवश्यक निर्देश दिया. लंबित मामलों का त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. आइजी ने कहा कि पिछले माह बोकारो आइजी के पद पर ज्वाइन किया हूं. चतरा पहुंच कर कई मामले की समीक्षा की गयी. लॉ एंड ऑर्डर की भी जानकारी ली गयी है. ऑपरेशन पर जोर देने की बात कही गयी. उन्होंने अफीम, ब्राउन शुगर के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति अपनाने का निर्देश दिया. अफीम व ब्राउन शुगर पर पूरी तरह अंकुश लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अफीम, ब्राउन शुगर व अन्य मादक पदार्थ के तस्करो को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराधियों, नशा तस्करों व अन्य गतिविधियों पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया. बैठक में एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, एसएसबी कमांडेंट संजीव कुमार के अलावा सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल, चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन, टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, डीएसपी मुख्यालय अमिता लकड़ा समेत कई पुलिस पदाधिकारी व एसएसबी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel