पत्थलगड्डा. भारी बारिश से बकुलिया नदी उफान पर है. सोमवार को नदी के तेज बहाव में बह जाने से सोमवार को पत्थलगड्डा गांव निवासी प्रकाश साव उर्फ बौला दा (55) की मौत हो गयी. घटना उस वक्त घटी, जब वे नदी में नहाने के लिये गये थे. नहाने के क्रम में ही वह तेज बहाव में बह गये. इधर, गांव से कुछ दूरी पर ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को बहते देखा. ग्रामीणों ने उसे निकाला और पहचान के बाद परिजनों व पत्थलगड़ा पुलिस को जानकारी दी, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बाद में शव परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि नहाने के क्रम में ही नदी में अचानक उफान आ गया और वह बह गया. मृतक की दो बेटियां हैं. मालूम हो कि चार वर्ष पूर्व दुर्घटना में पत्नी व एक वर्षीय इकलौते बेटे की मौत हो गयी थी. प्रकाश के आकस्मिक निधन से बेटियों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पिता की मौत के बाद बेटियों के चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया. प्रकाश साव की प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी चौक के पास फल की दुकान है. सोमवार की शाम बकुलिया नदी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है