गिद्धौर. जवाहरलाल फुटबॉल मैदान की चहारदीवारी निर्माण कार्य पर ग्रामीण व खिलाड़ियों ने रोक लगा दिया. इसकी सूचना संवेदक ने सीओ को दी. सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा व बीडीओ राहुल देव ने जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व संवेदक के साथ अंचल कार्यालय में बैठक की. वहीं निर्माण कार्य स्थल का जायजा लिया. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सह मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा,जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा की पहल पर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया. मालूम हो कि भवन प्रमंडल विभाग की ओर से स्टेडियम निर्माण कार्य लगभग 81 लाख से आवंटित है. इसमें चहारदीवारी निर्माण कार्य प्रारंभ था. मौके पर पूर्व 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष बिनोद पासवान,भाजपा पार्टी युवा मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार साव, सुरेश प्रसाद राणा, अनिल कुमार, डॉ दयानंद कुमार, विभाग के कनीय अभियंता समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है