चतरा. शहर के बिंड मोहल्ला स्थित अल-फलाह ट्यूशन सेंटर का जैक मैट्रिक का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. परीक्षा में सेंटर के 72 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें सभी बेहतर अंक के साथ सफल रहे. जैनब परवीन 90.4 प्रतिशत अंक लाकर ट्यूशन टॉपर बनी. मिस्बाहुल हक ने 88.6 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा, सुनील कुमार भोगता ने 88.4 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा, सानिया परवीन 88 प्रतिशत अंक के साथ चौथा, आशियाना सिद्दीकी 87.8 प्रतिशत अंक के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा खुशबू कुमारी, खुशबू परवीन, शायका जन्नत, महादेव भोगता, तैबा परवीन, आफिया हसन समेत अन्य ने बेहतर प्रदर्शन किया. ट्यूशन के डायरेक्टर मो अमजद अंसारी, शिक्षक ओम प्रकाश राणा, मो अनवार अशरफ ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है