चतरा. मुहर्रम में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद हैं. शुक्रवार को त्योहार के मद्देनजर पुलिसलाइन में एंटी राइट कंट्रोल का मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर एसडीपीओ संदीप कुमार सुमन के नेतृत्व में हुआ. इस दौरान जवानों को रबर बुलेट फायरिंग, टियर गैस फायरिंग समेत अन्य प्रकार के कंट्रोल की जानकारी दी गयी. एसडीपीओ ने कहा कि मुहर्रम को लेकर असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही हैं. उपद्रवियों से निबटने के लिए जवानों को पूर्वाभ्यास कराया गया है. पुलिस के जवान किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए सक्षम हैं. उन्होंने लोगों से मुहर्रम शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. मौके पर मेजर सुबोध कुमार गुप्ता, सार्जेंट मेजर रविंद्र कुमार यादव समेत कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है