जायजा. एसडीओ ने रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया : साफ-सफाई में लापरवाही बरतने वाले स्वीपर व वार्ड को शो कॉज सिमरिया. एसडीओ सन्नी राज ने रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल की विधि व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही मरीज वार्ड, एमटीसी, ओपीडी का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के अंदर व परिसर में लगी गंदगी को देख कर नाराज हुए. उन्होंने साफ-सफाई में लापरवाही बरतने वाले स्वीपर व वार्ड को शो कॉज किया. वहीं एसडीओ ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को यूनिफार्म में अस्पताल में रहने को निर्देश दिया. कहा कि बिना यूनिफार्म के अस्पताल आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने कहा कि अस्पताल में भीड़ कम हो, इसके लिये रजिस्ट्रेशन काउंटर व दवा वितरण काउंटर की अलग से व्यवस्था की गयी है. कहा कि अस्पताल की मरम्मत करीब लाख रुपये से की गयी है. अस्पताल परिसर में दीदी कैफे खोलने का काम किया जा रहा है. साथ ही पौधरोपण, मेडिकल व हर्बल पौधे लगाये जायेंगे. परिसर में लगे पानी के स्त्रोतों को दुरुस्त किया जायेगा. एसडीओ ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को रात में भी मरीजों को दवा अस्पताल से मिले, इसके लिये आवश्यक दवा की सूची बना कर ड्यूटी में रहने वाले डॉक्टर को देने का निर्देश दिया. जानकारी दी गयी कि अस्पताल के कायाकल्प के लिए छह सदस्यीय डॉक्टरों की टीम बनायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है