चतरा. सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंदुवारी हिंदी की प्रधानाध्यापिका पर अभिभावकों ने दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधीक्षक को आवेदन देकर शिकायत की है. बताया कि प्रधानाध्यापिका विद्यालय में मनमानी करती हैं. बच्चों का नामांकन लेने में अभिभावकों को काफी परेशान किया जाता है. जिसके कारण बच्चों को सात-आठ किमी दूर जोरी में पढ़ाई करने के लिए जाना पड़ रहा है. अभिभावक गिरेंद्र पांडेय ने बताया किया अपने बच्चा का नामांकन कराने के लिए 28 अप्रैल को विद्यालय पहुंचे. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय शेरपुर की पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण का टीसी भी था. प्रधानाध्यापिका ने उनके साथ बदसलूकी की. शिकायत करने वालों में गिरेंद्र पांडेय, टुनटुन साव, प्रसाद कुमार समेत कई शामिल हैं. दूसरी ओर प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी ने कहा कि गिरेंद्र पांडेय द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. टीसी के बगैर नामांकन का दबाव बना रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है