23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एंबुलेंस चालकों को मानदेय नहीं, हड़ताल की चेतावनी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित 108 एंबुलेंस चालकों को मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गयी है.

प्रतापपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित 108 एंबुलेंस चालकों को मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गयी है. एंबुलेंस की मरम्मत का भी खर्च चालकों को उठाना पड़ रहा है. चालकों ने अविलंब मानदेय भुगतान नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है. ज्ञात हो कि एंबुलेंस सेवा का संचालन पटना की संस्था सम्मान फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है. प्रतापपुर में चार एंबुलेंस चालक हैं. इनमें निहाल कुमार, राकेश कुमार, शत्रुघ्न कुमार, ज्योति कुमार शामिल हैं. चालकों ने बताया कि कुछ दिन पहले एंबुलेंस खराब हो गयी थी. संस्था ने कहा कि पहले खुद मरम्मत करवा लें, बाद में पैसा दे दिया जायेगा. चालकों ने 42 हजार रुपये का कर्ज लेकर एंबुलेंस की मरम्मत करायी है, लेकिन दस दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद राशि नहीं मिली है. वहीं छह महीने से मानदेय भी बकाया है. समाजसेवी मिस्टर आलम अशरफी समेत कई लोगो ने कहा कि एंबुलेंस सेवा मरीजों को नियमित रूप से नहीं मिल पा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel