23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एंबुलेंस सेवा नहीं मिलने से बच्चे की गयी जान

थाना क्षेत्र के सिकीदाग पंचायत के हरदियाटांड़ गांव में शनिवार रात सर्प दंश से उदय परहिया के आठ वर्षीय पुत्र आदेश कुमार की मौत हो गयी.

कुंदा. थाना क्षेत्र के सिकीदाग पंचायत के हरदियाटांड़ गांव में शनिवार रात सर्प दंश से उदय परहिया के आठ वर्षीय पुत्र आदेश कुमार की मौत हो गयी. सूचना पाकर पुलिस रविवार को शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद गांव के शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. पिता ने बताया कि रात में खाना पीना खाकर सब परिवार जमीन पर सो गये, इसी बीच रात करीब 11 बजे गेहुंमन (फनिक) सांप ने पुत्र को डंस लिया. हालत गंभीर देख इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. कहा कि निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा के डायल 108 पर संपर्क किया गया, तो उधर से बताया गया कि कुंदा व प्रतापपुर में एम्बुलेंस खराब है. निजी वाहन से अस्पताल ले जाने की बात कही. यह बात सुनकर काफी नाराज हो गये. रात के समय में गरीब परिवार हाथ में पैसा नहीं रहने के वजह से अपने पुत्र को समय पर अस्पताल नहीं ले जा सके. जिससे उसकी मौत हो गयी. परिजन यह कह कर रो रहे थे कि समय पर एम्बुलेंस सेवा मिलती, तो शायद मेरे पुत्र की जान बच सकती थी. सरकारी व्यवस्था व गरीबी के वजह से पुत्र की जान चली गयी. एंबुलेंस है, सूचना नहीं मिली थी : चिकित्सा प्रभारी इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी कुमार संजीव ने कहा कि सर्प दंश से संबंधित सूचना नहीं है. अस्पताल में एंबुलेंस सेवा है, सूचना मिलने पर जरूर एंबुलेंस उपलब्ध करायी जाती. सहिया व किसी जनप्रतिनिधि के माध्यम से परिजन सूचित करते तो हर संभव मदद करते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel