चतरा. जिले के 108 एंबुलेंस चालक चार मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस दौरान चालकों ने सिविल सर्जन कार्यालय के समीप धरना-प्रदर्शन किया. चालकों ने हड़ताल पर जाने की सूचना सीएस को दी. मौके पर एंबुलेंस चालकों ने बताया कि कई माह से मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. रांची में भी धरना-प्रदर्शन किया गया, लेकिन मांगें पूरी नहीं हो पायी है. चालकों ने 60 वर्ष तक सेवा का कार्यकाल करने, स्वास्थ्य विभाग में बिचौलियों को हटाकर एनएचएम से भुगतान करने, पूर्व में निलंबित कर्मियों की तत्काल सेवा बहाल, संस्था द्वारा समझौता पत्र के नौ बिंदुओं को तत्काल लागू करने की मांग की. वहीं दूसरी ओर चालकों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. एंबुलेंस का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. इससे सबसे अधिक परेशानी गरीब तबके के लोगों को उठानी पड़ रही है. झारखंड प्रदेश एंबुलेंस कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि जब तक मांगों पर विचार नहीं किया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है