टंडवा. सीसीएल की आम्रपाली परियोजना से विस्थापित गांव कुमरांग कला के बालाटांड़ में शुक्रवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पोकला उर्फ कसियाडीह पंचायत के वार्ड सदस्य सोनी कुमारी ने की, संचालन अजय नारायण देव ने किया. बैठक में ग्रामीणों ने एकजुटता का संकल्प लेते हुए हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया. बैठक में गैरमजरुआ जमीन, बेरोजगारी, आम्रपाली में ट्रकों के संचालन, नौकरी, मुआवजा, विस्थापन, पुनर्वास समेत कई समस्याओं पर चर्चा की गयी. ग्रामीणों ने अगली बैठक में आंदोलन का प्रारूप तैयार करने का निर्णय लिया. मौके पर सिकांतो भुइयां, रंजीत ओझा, अमलेश कुमार दास, मनोज कुमार, आशीष कुमार चौधरी, संतोष साव, शंकर कुमार, बैजनाथ राम, रंजीत ओझा, बिनोद साहू, सरजू साव, जयराम चौधरी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है