9 सीएच 9- शिक्षक अनिल दास. टंडवा. शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार को लेकर एनसीएलएस- एनआईईपीए दिल्ली द्वारा लाइव स्ट्रीमिंग प्रोग्राम को लेकर पूरे झारखंड से पांच शिक्षकों का चयन किया गया है. जिसमें पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय ख़धैया के शिक्षक अनिल दास का भी चयन किया है. पूरे जिले में सिर्फ अनिल दास का चयन उक्त प्रोग्राम के लिए किया गया है. बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों का चयन लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम के लिए किया जाता है, जहां उनका लाइव साक्षात्कार लिया जाता है. जिसमें वे अपने विद्यालय के बेहतर संचालन के अनुभव को साझा करते हैं. झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक शशि रंजन ने प्रति कुलपति राष्ट्रीय शैक्षणिक योजना व प्रशासन संस्थान को पत्र प्रेषित कर शिक्षकों की सूची सौंपी है. अनिल दास ने बताया कि यह मेरे लिए सौभाग्य है, कहा कि वे नई पद्धति से बच्चो को पढ़ाने समेत बच्चो के बीच खेलकूद समेत सभी क्रियाकलाप कराते हैं. सड़क पर अनाधिकृत ठोकरों से राहगीर परेशान 16 सीएच 3- बिजली का पोल से बना ठोकर. इटखोरी. किसी भी पक्की सड़क पर मनमानी ठोकर (स्पीड ब्रेकर) बनाना न्यायालय का अवमानना है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के पक्की सड़क पर मनमानी ठोकर बनाया जा रहा है. परोका मोड़ शहरजाम सड़क पर अनाधिकृत रूप से दर्जनों ठोकर बना दिया गया है. कुछ जगहों पर ग्रामीण अपनी मर्जी से बेतरतीब ठोकर बना डाले हैं. कल्याणपुर गांव में तो बिजली के पोल से ही ठोकर बना दिया गया है. यह ठोकर इतना ऊंचा है कि बाइक व चार पहिया वाहनों को पार करने के लिए जोखिम उठाना पड़ता है, कई बाइक सवार तो संतुलन बिगड़ जाने के कारण गिर चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है