24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

286 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

चतरा पुलिस ने 285 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

चतरा. चतरा पुलिस ने 285 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में गिद्धौर गांव निवासी अभिमन्यु कुमार साव (पिता-राजेश कुमार साव) व प्रतापपुर थाना क्षेत्र के नौकाडीह गांव निवासी नितेश कुमार उर्फ त्रिवेणी उर्फ वेणी (पिता-सुनील साव) शामिल हैं. तस्करों के पास से मादक पदार्थों के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक मापतौल मशीन व पांच मोबाइल जब्त किये गये हैं. एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने रविवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गिद्धौर फुटबॉल मैदान के पास तीन लोग ब्राउन शुगर व अफीम की खरीद-बिक्री करनेवाले हैं. सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मैदान में छापेमारी की और 286 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं सप्लायर फरार होने में सफल रहा. पुलिस के अनुसार फरार सप्लायर जिले का बड़ा पैडलर है. उसी ने गिरफ्तार तस्करों को ब्राउन शुगर चौपारण पहुंचाने के लिये दिया था. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों तस्करों का आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों पूर्व में जेल जा चुके हैं. इस संबंध में गिद्धौर थाना कांड संख्या 47/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया. फरार सप्लायर की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी दी जा रही है. छापेमारी टीम में सिमरिया एसडीपीओ के अलावा गिद्धौर थाना प्रभारी कुमार गौतम, पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय, सुनील कुमार सिंह व कई जवान शामिल थे.

पांच बड़े सप्लायरों की संपत्ति होगी जब्त: एसपी

एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही जिले के पांच अफीम व ब्राउन शुगर सप्लायरों की प्रॉपर्टी जब्त की जायेगी. इसकी तैयारी पूरी हो गयी है. उन्होंने कहा कि अन्य पैडलरों को चिह्नित किया जा रहा है. साथ ही अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की भी जांच की जा रही है. बड़े पैडलरो के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel