28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आर्यन ने जेई एडवांस में पायी सफलता

प्रतापपुर के आर्यन सिन्हा (पिता उज्ज्वल सिन्हा) ने जेइइ एडवांस की परीक्षा में सफलता पायी है.

25 सीएच 9- आर्यन सिन्हा. प्रतापपुर. प्रतापपुर के आर्यन सिन्हा (पिता उज्ज्वल सिन्हा) ने जेइइ एडवांस की परीक्षा में सफलता पायी है. उसने ऑल इंडिया रैंक 4948 प्राप्त किया है. उसकी सफलता पर परिजनो ने मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया. आर्यन ने सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है. वह रांची में रहकर पढ़ाई करता था. बधाई देनेवालो में सत्येंद्र प्रसाद, मृणालिनी गुप्ता, दीपेंद्र कुमार, तारा राय, संतोष गुप्ता, समृद्धी श्री, शौर्य प्रताप, अजीत कुमार, भोला सिन्हा समेत अन्य शामिल हैं. बारिश से गिरा घर, दूसरे के घर लिया शरण 25 सीएच 7- गिरा घर. जोरी. थाना क्षेत्र के सलैया पंचायत के सलैया गांव निवासी शिवकुमार भारती का खपरैल घर बारिश में ध्वस्त हो गया. जिससे घर में रखा सामान दब कर बर्बाद हो गया. घर ध्वस्त होने से रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. फिलहाल पूरे परिवार दूसरे के घर में शरण लिये हुए हैं. शिवकुमार ने बताया कि बारिश में पहले घर में पानी भर गया. इसके बाद दीवार गिर गयी. बताया कि गरीबी के कारण पक्का मकान नहीं बना पा रहे हैं और ना ही घर की मरम्मति करा पा रहे है. उपमुखिया श्याम वरण राम ने पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधानों के तहत प्रधानमंत्री आवास या अबुआ आवास व आवश्यक सहायता देने की मांग प्रखंड प्रशासन से की. वज्रपात से तीन मवेशियो की मौत 25 सीएच 8- मरा गाय के साथ भुक्तभोगी. लावालौंग. प्रखंड के सिलदाग पंचायत नावाडीह गांव साजीबार टोला में मंगलवार की शाम तेज बारिश के साथ वज्रपात की घटना में तीन मवेशियो की मौत हो गयी. जिसमें दिलीप गंझू, अनिश गंझू का एक-एक बैल व प्रेम गंझू का एक गाय शामिल है. सभी मवेशी चर रहे थे, इस दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुई. जिसकी चपेट में आने से तीनों मवेशी की मौत हो गयी. खेती के समय मवेशियों की मौत से किसान काफी चिंतित है. भुक्तभोगियों ने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel