हंटरगंज (चतरा). थाना क्षेत्र के सुगी गांव के तिलक भुइयां के पुत्र हरिश्चंद्र भुइयां (45)की मौत रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में छत्तीसगढ़ में हो गयी थी. मंगलवार को उसका शव गांव लाया गया. शव को पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. इसकी जानकारी मिलते ही जेएलकेएम नेता सह पूर्व विधायक प्रत्याशी अशोक भारती सूगी गांव पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. होटल संचालक से 1.10 लाख रुपया दिलवाया. हंटरगंज बीडीओ ने उचित मुआवजा देने की बात कही. हरिश्चंद्र छत्तीसगढ़ में दो माह पूर्व एक होटल में मजदूरी करने गया था. मजदूरी मिलने के बाद वह पैसा घर भेजने के लिए प्रज्ञा केंद्र गया था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने उसे चपेट में ले लिया था. गंभीर अवस्था छत्तीसगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है