22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में 25 लोगो का बना आयुष्मान कार्ड

सिंगलविंडो में बीटीएम प्रभात कुमार सिंह तथा जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में बुधवार को अरहर बीज का वितरण किया.

गिद्धौर. बारियातू पंचायत भवन में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर बुधवार को शिविर लगाया गया. जिसका शुभारंभ बीडीओ राहुल देव, मुखिया डेगन गंझू समेत अन्य ने किया. शिविर में 25 लोगों का आयुष्मान कार्ड, 10 मनरेगा मजदूरों का जॉब कार्ड बनाया गया. साथ ही कृषि विभाग के बीटीएम ने उन्नत बीज से संबंधित जानकारी दी. मौके पर पंचायत सचिव उज्वल सिंह,रोजगार सेवक निर्मल कुमार दांगी समेत अन्य मौजूद थे. 37 किसानों के बीच बीज का वितरण गिद्धौर. सिंगलविंडो में बीटीएम प्रभात कुमार सिंह तथा जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में बुधवार को अरहर बीज का वितरण किया. अरहर का बीज बारियातू पंचायत के 37 किसानो की बीच किया गया. बीटीएम ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत बीज दिया जा रहा है. उन्नत बीज से किसानों को दोगुनी आमदनी होगी. मौके पर कई किसान मौजूद थे. बारिश से ध्वस्त हुई पुलिया व सड़क, परेशानी सिमरिया. प्रखंड के बड़का एदला से पत्थल कुदवा तक जाने वाली मुख्य सड़क स्थित मानत नदी पर बनी पुलिया सहित सड़क बारिश में ध्वस्त हो गयी. पुलिया व सड़क के ध्वस्त होने से ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. समय रहते दुरुस्त नहीं किया गया, तो यह पूरी तरह से ध्वस्त हो जायेगा. जिससे तीन गांव के लोग प्रभावित हो जायेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क एक साल पहले ही बनी थी. दूसरे साल की बारिश का पानी भी नहीं सह सका और ध्वस्त हो गया. ग्रामीणों ने संवेदक से पुलिया व सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel