28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में 265 लोगों का बना आयुष्मान कार्ड

प्रखंड के दुवारी पंचायत भवन में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत बुधवार को शिविर लगाया गया.

25 सीएच 14- शिविर में उपस्थित बीडीओ व अन्य. गिद्धौर. प्रखंड के दुवारी पंचायत भवन में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत बुधवार को शिविर लगाया गया. शिविर में बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, मुखिया जगदीश यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे. शिविर में 265 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. साथ ही जाति व आवासीय प्रमाण पत्र के लिए 16 आवेदन प्राप्त हुआ. 13 मनरेगा मजदूरों का जाब कार्ड बनाया गया. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 129 लोगों का स्वास्थ्य की जांच की गयी. शिविर में उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति को लेकर शपथ दिलायी गयी. जेएसएलपीएस के तहत गोद भराई की गयी. मौके पर पंचायत सचिव खुशबू लता कुमारी, रोजगार सेवक प्रदीप कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. घर का मलबा हटाने के दौरान महिला की दबकर हुई मौत 25 सीएच 13- विलाप करते परिजन. टंडवा. प्रखंड के नईपारम गांव में मूसलाधार बारिश के कारण गिर चुके खपरैल मकान का मलबा हटाने के दौरान दीवार गिरने से झिलिया देवी की मौत हो गयी. बताया गया कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण महिला का खपरैल का मकान धराशाई हो गया था. जिसका मलबा को हटा कर दूसरे जगह पर रख रही थी. इस दौरान उसी मकान की दूसरी दीवार उसके उपर गिर गयी. जिसके नीचे दबने से महिला मौत हो गयी. घटना से परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel