गिद्धौर. बघमरी से मसूरिया जानेवाली मुख्य सड़क बारिश में बह गयी. सड़क पर जगह-जगह एक-एक फीट के गड्ढे उभर आये हैं. पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. मुख्य सड़क से स्कूल जानेवाले बच्चों के साथ ग्रामीणों को दिक्कतें बढ़ गयी है. स्कूली बच्चों ने बताया के सड़क पर काफी कीचड़ होने के कारण गांव तक स्कूली वाहन नहीं पहुंच पाता है. बच्चे आधा किमी पैदल चलकर कीचड़ पार करने के बाद वाहन से स्कूल पहुंचते है. कीचड़ के कारण स्कूली बच्चे फिसलकर गिर चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बारिश के दिनों में सड़क पूरी तरह से टूट जाती है.ग्रामीणों ने उपायुक्त कीर्तिश्री जी से सड़क मरम्मति कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है