26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजनाओं के चयन में पारदर्शित बरतें : डीसी

जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक

: जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक चतरा. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को राज्य योजना अनाबद्ध निधि के तहत योजनाओं के चयन के लिए जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त रमेश घोलप ने की. बैठक में अनाबद्ध निधि से क्रियान्वित होने वाली 123 योजनाओं को रखा गया. जिसमें चापानल, पीसीसी पथ निर्माण, सोलर स्ट्रीट लाइट, पुल-पुलिया, बाउंड्रीवाल, शौचालय, सामुदायिक भवन समेत अन्य योजनाएं शामिल हैं. उपायुक्त ने योजना चयन में गड़बड़ी नहीं करने का निर्देश दिया. साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 की योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश कार्य एजेंसी को दिया. बैठक में डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सीएस डॉ दिनेश कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर अलका कुमारी, डीपीओ शिशिर पंडित, डीएसओ मनिंद्र भगत समेत कई उपस्थित थे. मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक : उपायुक्त रमेश घोलप ने शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय स्टेयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक की. जिसमें छात्र-छात्राओं का औसतन नामांकन, स्वास्थ्य जांच, प्रखंड स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक, स्कूल मंथली डाटा एंट्री, एसएमएस की स्थिति समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. साथ ही पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उपायुक्त ने डीएसई को नियमित विद्यालय का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएसई रामजी कुमार समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel