सिमरिया. मैट्रिक की परीक्षा में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय लेपो का रिजल्ट बेहतर रहा. इस विद्यालय के 94.83 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है. विद्यालय से 116 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें प्रथम श्रेणी से 70, द्वितीय श्रेणी से 38, तृतीय श्रेणी से दो छात्र-छात्राएं सफल रहे. पायल राणा 456 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी. दूसरे स्थान पर रौशन कुमार व रौशन कच्छप 414 अंक व तीसरे स्थान पर प्रिया कच्छप को 411 अंक मिले. इसी तरह सचिन कुमार को 408, लक्ष्मी कुमारी को 407, रविंद्र कुमार भोगता को 403, रिया कुमारी को 402 , अरविंद तिग्गा को 400, रीना कुमारी व अमित कुमार पाल को 395 अंक मिले. बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन से प्रधानाध्यापक जितेंद्र प्रसाद तथा अन्य सभी शिक्षकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है