25 सीएच 11- धीरेंद्र कुमार (फाईल फोटो) 12- विलाप करते परिजन. हंटरगंज. प्रखंड के डाहा पंचायत के बिहिया गांव के मजदूर धीरेंद्र कुमार (28, पिता जानकी भुइयां) की मौत चेन्नई में छत से गिरने से हो गयी. उसका शव चेन्नई से जहाल से गया एयरपोर्ट लाय गया, इसके बाद एंबुलेंस से रविवार सुबह शव गांव लाया गया. जहां शव देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. धीरेंद्र अपने पीछे पत्नी के अलावा दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है. जानकारी के अनुसार वह चेन्नई नई सेंट्रल के मोझी नगर खाद्य निगम कंपनी में काम करता था. 22 मई की रात वह छत पर पानी के पास मोबाईल से बात कर रहा था. इस दौरान तेज हवा चलने से नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. 23 मई की सुबह अन्य मजदूरों ने उसका शव देखा और इसकी जानकारी कंपनी के मालिक व पुलिस को दी. पुलिस वहां पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा कर सौंप दिया गया. इसके बाद उसका शव गांव लाया गया. घटना की जानकारी पाकर जिप सदस्य प्रतिनिधि बेचन पासवान, मुखिया प्रतिनिधि अजय यादव, पंसस प्रतिनिधि मुर्शीद आलम, नावाडीह पंचायत की मुखिया बसंती पन्ना समेत अन्य उसके घर पहुंच कर परिजनो को ढांढ़स बंधाया. साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया. फोटो मृतक मजदूर का फाइल फोटो फोटो शव के साथ रोते बिलखते परिजनों का
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है