चतरा. चतरा-सिमरिया मुख्य मार्ग स्थित डमडोइया के समीप रविवार की शाम बस से चकमा खाने के बाद एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराया. इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय निवासी कृष्णा पांडेय (48) पिता-तुलसी पांडेय के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार कृष्णा पांडेय अपने रिश्तेदार के घर बाइक से सिमरिया गया था. रविवार की शाम वह बाइक से वापस गिद्धौर लौट रहा था. डमडोइया के समीप बस से चकमा खाकर कृष्णा बाइक से संतुलन खो बैठा और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से बाइक टकरा गयी. इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीर उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है