मयूरहंड. चेरी स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय सोकी की छात्रा शिवानी कुमारी ने प्रखंड टॉपर बनने के साथ जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. शिवानी आगे की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहती है. शिवानी की माता गृहिणी है, जबकि पिता बसंत प्रसाद मेहता किसान हैं. इसके अलावा विद्यालय के छात्र रितेश कुमार राणा ने 472 अंक के साथ दूसरा व रिया कुमारी ने 448 अंक के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. मंझगावां स्थित हरिजन जनता उच्च विद्यालय का मैट्रिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. इस वर्ष 186 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें सभी उत्तीर्ण हुए. 176 विद्यार्थी प्रथम व 10 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास की. विद्यालय के छात्र सन्नी कुमार यादव ने 451 अंक के साथ प्रथम, राजन कुमार वर्मा व नीरज कुमार धीरज ने 438 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है. करमा स्थित स्वामी विवेकानंद शैलजा गिरिजा उच्च विद्यालय के बच्चों ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. विद्यालय के छात्र राकेश कुमार ने 447 अंक के साथ विद्यालय में प्रथम, दिव्यांश यादव 440 अंक के साथ द्वितीय व अभिषेक कुमार यादव 439 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया. बन्हा स्थित प्रोग्रेसिव उच्च विद्यालय (निजी) के विद्यार्थियों ने पहली बार मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें शाहीबा नाज़ 77.6 प्रतिशत के साथ प्रथम, शबा नाज 71.8 प्रतिशत के साथ दूसरा व रेशमी खातून 61.6 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है