प्रतापपुर. राष्ट्रीय वेक्टर जनित नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मंगलवार की रात प्रखंड के रामपुर व कुंदा के एक गांव में फाइलेरिया का ब्लड सैंपल कलेक्ट किया गया. कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ संजीव कुमार के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान 150 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया. डॉ संजीव कुमार ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रतापपुर-कुंदा के विभिन्न गांवों मे रात में जाकर 600 लोगों का ब्लड सैंपल कलेक्ट किया जायेगा. फाइलेरिया मरीजों को अभियान चला कर नियमित दवा खिलायी जायेगी. साथ बताया कि जिस गांव में फाइलेरिया का एक मरीज पाया जाता है, तो पूरे गांव के लोगों को दवा खिलायी जायेगी. बताया कि फाइलेरिया के किटाणु रात्रि में एक्टिव होते हैं, जिसके कारण रात्रि में ही कार्यक्रम आयोजन कर सैंपल कलेक्ट किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है