प्रतापपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीएलओ व पर्यवेक्षकों को आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआइआर)-2026 को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर सभी बूथ स्तर पदाधिकारियों (बीएलओ) व पर्यवेक्षकों ने भाग लिया. प्रशिक्षण की अध्यक्षता सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभिषेक पांडेय व संचालन दीपक श्रीवास्तव ने किया. प्रशिक्षक दीपक श्रीवास्तव ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करने, ।1 जनवरी 2026 की अहर्ता तिथि के अनुसार नए मतदाताओं का नाम जोड़ना, मृत व स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाना, सूची में मौजूद त्रुटियों को सुधारना उनकी मुख्य जिम्मेदारी होगी. पर्यवेक्षकों को बीएलओ के कार्यों की निगरानी करने व समय पर रिपोर्ट भेजने की भूमिका के बारे में जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में फॉर्म छह, सात, आठ के उपयोग और ऑनलाइन प्रक्रिया पर भी चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है