प्रतापपुर. चतरा-पलामू को जोड़नेवाली सड़क स्थित डुमरवार नदी पर पुल का निर्माण नहीं होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. बरसात के दिनों में नदी में अधिक पानी होने पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता है. वहीं आसपास गांव के लोग जान जोखिम में डाल नदी पार करते हैं. डुमरवार, चक व अन्य गांवों के लोगों ने बताया कि नदी पर पुल बनाने की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं. कई बार तत्कालीन मंत्री, विधायक, सांसद को आवेदन दिया गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. बरसात में लोगों को नदी में पानी कम होने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है. कई अभिभावक अपने बच्चों को कंधे पर बैठाकर नदी पार कराते हैं. ज्यादा पानी होने पर बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. डुमरवार, चक, तेगम, बरूरा, अनगड़ा समेत अन्य गांवों के लोगों को चतरा-पलामू जाने के लिए 20 किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. घरों व दुकानों की सामग्री की खरीद के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में तीन माह आवागमन बाधित हो जाता है. मालूम हो की डुमरवार नदी चतरा-पलामू सीमा पर स्थित है. जानकारी के अनुसार एक वर्ष पहले ही विभाग की ओर से डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के भेजा गया है, इसके बाद भी काम शुरू नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है