चतरा. भारी बारिश से जिला स्थित सरकारी बस स्टैंड का हाल बेहाल हो गया है. पूरा बस स्टैंड परिसर कीचड़ में तब्दील हो गया है. इस कारण यात्रियों व बस कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कीचड़ से होकर यात्री बस में सवार होते हैं. ज्ञात हो कि स्टैंड से हर रोज कई राज्यों व शहरों के लिए 100 से अधिक बसें खुलती हैं. बस स्टैंड में कीचड़ के कारण कई बसें सड़क पर ही खड़ी हो रही है. इससे रास्ता जाम हो रहा है. दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. बस स्टैंड में पेयजल, शौचालय, विश्रामागार आदि की सुविधा नहीं है. शौचालय नहीं रहने के कारण यात्रियों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. महिलाओं के समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है. विश्रामागार नहीं रहने के कारण यात्री बारिश में भींग कर बसों का इंतजार करते हैं. कई लोग होटल, गुमटी में बारिश से बचते हैं. मालूम हो कि बस स्टैंड से हर वर्ष लाखों रुपये का राजस्व प्राप्त होता है. इसके बावजूद बस स्टैंड की हालत बदतर है. यात्रियों ने उपायुक्त से बस स्टैंड में बुनियादी सुविधा बहाल करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है