टंडवा. ठेकेदार से लेवी लेने पहुंचे टीएसपीसी के दो उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान मिश्रौल मारंगलोइया निवासी मनोज गंझू व बारियातु चडरा निवासी अखिलेश गंझू के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, एक ठेकेदार से लेवी लेने आये टीएसपीसी के उग्रवादी मनोज गंझू को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, फिर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने इसकी निशानदेही पर अखिलेश गंझू को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि मनोज गंझू के खिलाफ मामले दर्ज हैं. पहले भी विभिन्न मामलों में जेल जा चुका है.
कई माह से फरार धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, मिला बेल
चतरा. सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर धोखाधड़ी के आरोपी कोडरमा जिला डोमचांच थाना क्षेत्र के महथाडीह निवासी लक्ष्मीकांत कुमार मेहता (पितमा देवेंद्र प्रसाद मेहता) को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी घर से की गयी. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि वह कई माह से फरार था. अभियान चला कर डोमचांच पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया गया. इसके बाद न्यायालय में उसे प्रस्तुत किया गया, जहां उसे बेल मिल गया. छापामारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कच्छप, जवान व डोमचांच थाना के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है