कुंदा (चतरा). बौधाडीह पंचायत सचिवालय में मंगलवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसमें प्रमुख कमला देव, सीओ दीपक कुमार मिश्रा, मुखिया अनिता देवी समेत प्रखंड कर्मी मौजूद थे. इन्होंने बताया कि उपायुक्त कृतिश्री जी के निर्देश पर पंचायत स्तरीय विशेष शिविर लगाकर सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ दिया गया. शिविर के माध्यम से राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति, आवासीय प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, जॉब कार्ड, राज्य पेंशन, राजस्व समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया. नशा मुक्ति को लेकर शिविर में आये लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही नशा से दूर रहने की सलाह दी गयी. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती, बिनोद साव, सीआइ सोनू कुमार, रंजन कुमार राजू समेत सभी प्रखंड कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है