27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्बाद हो गया कार्डधारियों का नमक

सरकार की ओर से गरीबों को मुफ्त या सस्ते दर पर जन वितरण प्रणाली की दुकानों के माध्यम से नमक उपलब्ध करा रही है.

हंटरगंज. सरकार की ओर से गरीबों को मुफ्त या सस्ते दर पर जन वितरण प्रणाली की दुकानों के माध्यम से नमक उपलब्ध करा रही है. लेकिन, नमक कार्डधारियों के बीच नहीं बंट रखे-रखे बर्बाद हो रहे हैं. हंटरगंज स्थित एफसीआइ गोदाम में भारी मात्रा में नमक पूरी तरह से बर्बाद हो गया. नमक को गोदाम के बजाय बाहर खुले आसमान के नीचे रखा गया है. विभागीय कार्यशैली का ग्रामीणों ने विरोध किया है. पूर्व जिप सदस्य रेणु दास ने कहा कि आपूर्ति विभाग की लापरवाही के कारण गरीबों का नमक बर्बाद हो गया. उन्होंने उपायुक्त कीर्तिश्री जी से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. एजीएम सुनील लकड़ा ने कहा कि पुराना गोदाम में नमक रखा हुआ था. बीडीओ के निर्देश पर धान क्रय कर रखने के लिए पैक्स अध्यक्ष को दिया गया था. अध्यक्ष ने ही नमक को खुले आसमान के नीचे रख दिया. पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश श्रीवास्तव ने कहा कि पहले से ही नमक खराब पड़ा था, इसलिए उसे बाहर रखा गया था.

क्या कहते हैं डीएसओ: जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनींद्र भगत ने कहा कि नमक खराब होने के कारण नमक के बोरे में बंद नमक को पुराना गोदाम में पूर्व में ही रख दिया गया था. कार्डधारियों से शिकायत मिली थी कि उक्त नमक को खाना में डालने से काला हो जाता था. इसके बाद उसका वितरण नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel