हंटरगंज. सरकार की ओर से गरीबों को मुफ्त या सस्ते दर पर जन वितरण प्रणाली की दुकानों के माध्यम से नमक उपलब्ध करा रही है. लेकिन, नमक कार्डधारियों के बीच नहीं बंट रखे-रखे बर्बाद हो रहे हैं. हंटरगंज स्थित एफसीआइ गोदाम में भारी मात्रा में नमक पूरी तरह से बर्बाद हो गया. नमक को गोदाम के बजाय बाहर खुले आसमान के नीचे रखा गया है. विभागीय कार्यशैली का ग्रामीणों ने विरोध किया है. पूर्व जिप सदस्य रेणु दास ने कहा कि आपूर्ति विभाग की लापरवाही के कारण गरीबों का नमक बर्बाद हो गया. उन्होंने उपायुक्त कीर्तिश्री जी से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. एजीएम सुनील लकड़ा ने कहा कि पुराना गोदाम में नमक रखा हुआ था. बीडीओ के निर्देश पर धान क्रय कर रखने के लिए पैक्स अध्यक्ष को दिया गया था. अध्यक्ष ने ही नमक को खुले आसमान के नीचे रख दिया. पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश श्रीवास्तव ने कहा कि पहले से ही नमक खराब पड़ा था, इसलिए उसे बाहर रखा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है