30 सीएच 15- घर में बिखरा सामान 16- दुकान में बिखरा सामान चतरा. शहर से सटे डाढ़ा पंचायत के चांदर टोला में पुतुल देवी (पति ननकू भुईयां) की छोटा किराना दुकान व घर में गुरुवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने दुकान से 20 हजार नकद, 15 हजार के सोने-चांदी के गहने, पांच हजार के पीत्तल के बर्तन, दस हजार का मोबाइल फोन व दस हजार की बैट्री, पांच हजार के बाजा की मशीन, 12 हजार के पानी मोटर की चोरी कर ली. चोरी की सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ चांदर टोला पहुंचे और चोरी घटना की जानकारी ली. पुतुल देवी ने सदर थाना में दिये आवेदन में बताया है हर रोज की तरह घर व दुकान बंद कर छठ तालाब के समीप स्थित घर चले जाते हैं. रात में आसपास के लोगों ने फोन कर चोरी की जानकारी दी, लेकिन रात होने की वजह से नहीं पहुंचे. सुबह वहां जाकर देखा, तो घर व दुकान का ताला टूटा हुआ पाया. साथ ही उक्त सामान गायब थे. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि चोरों की धर पकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है