चतरा. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार की देर शाम उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी दौलत वर्मा का स्थानांतरण पर विदाई दी गयी. उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें स्मृति चिह्न व पुष्प गुच्छ भेंट किया. मौके पर नये जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी कौस्तव सरकार का स्वागत किया गया. मौके पर एसी अरविंद कुमार, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, जिला नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार, जिला जनसंपर्क कार्यालय के सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर शशिकांत कुमार श्रीवास्तव समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है