चतरा. चतरा कॉलेज के 65वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को पांच दिवसीय कार्यक्रम का आगाज हुआ. इसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार झा ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम 28 जून तक चलेगा. यहां विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं होंगे. पहले दिन 100-200 मीटर दौड़ के अलावा रिले रेस, क्विज, सेमिनार, निबंध कार्यक्रम आयोजित किये गये. प्राचार्य ने बताया कि निर्णायक मंडली ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं का चयन किया. पहले दिन 100 मीटर की दौड़ में पहला स्थान छात्र सुधीर कुमार, द्वितीय स्थान दिलीप कुमार सिंह एवं तृतीय स्थान राजू विश्वकर्मा ने प्राप्त किया. छात्राओं में राखी कुमारी प्रथम, चंदा रानी द्वितीय एवं किरण कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की. प्राचार्य ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को एक जुलाई को स्थापना दिवस पर अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में बीएड संभाग के विभागाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, प्रो प्रेम बसंत बाखला, डॉ शोभा कुजूर्, कंचन सोय मुर्मू, प्रो अमित कुमार सिंह, चतरा कालेज के प्रो बालेश्वर राम, डॉ बिस्मिल्लाह खान, डॉ हेमंत कुमार मिश्रा, डॉ ज्योति प्रधान, डॉ अंशुमय लायेक, प्रो चंद्रकांत कमल आदि की सराहनीय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है