25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SIT ने मुंशी अपहरण मामले का किया खुलासा, हथियार समेत 4 गिरफ्तार, मोबाइल फोन और बाइक भी जब्त

Chatra Kidnapping Case: चतरा पुलिस को मुंशी अपहरण मामले में बड़ी सफलता मिली है. एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी ने 4 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी में हथियार के साथ फिरौती के लिए मांग गये पैसे भी जब्त किये गये हैं. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच कर रही है.

Chatra Kidnapping Case | चतरा, मो तसलीम: चतरा पुलिस ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के दुवारी गांव के बलबल नदी के पास निर्माणाधीन पुल में लगे मुंशी अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के पास से 9 लाख से अधिक नगद, हथियार, मोबाइल फोन और बाइक सहित कई चीजें जब्त की. मामले की जानकारी रविवार देर शाम एसपी सुमित कुमार जायसवाल ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

साइट इंचार्ज ने दर्ज कराया केस- एसपी

एसपी सुमित ने बताया कि 31 मई की रात गिद्धौर थाना क्षेत्र के दुवारी गांव में बलबल नदी पर पुल निर्माण के कार्य में लगे मुंशी जोरी वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के जोरी निवासी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता का अपराधियों ने फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था. इसके साथ ही अपराधियों अन्य मजदूरों के साथ भी मारपीट की थी और कई समान ले गए थे. इस संबंध में साइट इंचार्ज बीरेंद्र सिंह के आवेदन के आधार पर गिद्धौर थाना में केस दर्ज किया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

SIT ने किया 4 आरोपियों को गिरफ्तार

एसपी ने कहा कि मामले की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया. टीम ने लगातार अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान चार अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चल रहा अभियान

उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से फिरौती के रूप में वसूली गई राशि में से 9 लाख 5 हजार 700 बरामद कर लिया है. एसपी ने कहा कि घटना में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसमें चतरा का भी एक अपराधी शामिल है, जो अपहरणकर्ताओं को इनपुट दिया था.

इसे भी पढ़ें: झारखंड की वह खास जगह, जहां बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी थी अंतिम लड़ाई

पुलिस को छापेमारी में क्या मिला

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने छापेमारी में 9 लाख 5 हजार 700 रुपए नगद, लोडेड कारतूस के साथ एक देसी कट्टा, दो अतिरिक्त कारतूस, अभियुक्तों के द्वारा पुल के पास लगाए गए सीसीटीवी कैमरा का डीबीआर, एक एडेप्टर और एक पिट्ठू बैग जब्त किया है. बैग के अंदर से कॉपी, दो डायरी, आठ मोबाइल फोन, तीन बाइक व घरेलू सामग्री भी बरामद किया गया है.

इनकी हुई गिरफ्तारी

वहीं, गिरफ्तार आरोपियों में बोकारो के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के हुरलूंग करमाली टोला के रामेश्वर उर्फ रमेश करमाली उर्फ रमाकांत, पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको नयाडीह टोला निवासी दीपक कुमार यादव, तेनुघाट घरवाटांड निवासी राजन यादव उर्फ दिलीप यादव उर्फ टार्जन और हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के कादिर नगर निवासी सुभान अंसारी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Birsa Munda Punyatithi: बिरसा मुंडा 25 साल की छोटी सी जिंदगी में कैसे बन गए धरती आबा?

बोकारो का रमेश है मास्टरमाइंड

एसपी सुमित जायसवाल ने बताया कि अपहरण की घटना में शामिल सभी अपहरणकर्ताओं का आपराधिक इतिहास रहा है. इनमें रमेश करमाली टीम का मास्टरमाइंड है. रमेश के खिलाफ हजारीबाग, बरकट्ठा, इचाक, विष्णुगढ़, चतरोचट्टी, बगोदर, बोकारो थर्मल, टाटी झरिया, गोमिया, पेटरवार सहित अलग-अलग थानों में लूटपाट, हत्या, अपहरण की 18 से अधिक मामले दर्ज हैं.

कई वारदात को दे चुके हैं अंजाम

वहीं, पुलिस की गिरफ्त में कैद दीपक यादव के विरुद्ध भी पिटरवार और बोकारो में अपराध के तीन मामले दर्ज हैं. जबकि सुभान अंसारी के विरुद्ध विष्णुगढ़, बेरमो, गोमिया, कसमार आदि थाना क्षेत्र में सात से अधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार लोग पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

इसे भी पढ़ें

झारखंड का ‘जालियांवाला बाग’ हत्याकांड, अंग्रेजों ने बिरसा मुंडा और उनके अनुयायियों पर दिखायी थी बर्बरता

SIT टीम में कौन थे शामिल

इधर, SIT टीम में सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के अलावा पर प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा, पुलिस निरीक्षक सनोज कुमार चौधरी, सिमरिया पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव, गिद्धौर थाना प्रभारी कुमार गौतम, पुलिस अवर निरीक्षक सोनी खलखो अशोक कुमार पांडेय, हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दशरथ महतो, कुंदा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, तकनीकी शाखा व कई जिला बल के जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के इन 6 पवित्र स्थलों का है ‘धरती आबा’ से गहरा नाता

Ranchi News : कोकर स्थित भगवान बिरसा मुंडा समाधि स्थल का होगा विस्तार : मंत्री

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel