Chatra News: चतरा (दीनबंधु)-झारखंड के चतरा जिले में जुड़वा बच्चों के साथ एक महिला आग में जिंदा जल गयी. हादसे का कारण पता नहीं चल सका है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. मृतका हादसे के वक्त घर पर अकेली थी. उसका पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. इस हादसे से गांव में शोक की लहर है.
करिहारा गांव में हुआ हादसा
चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र की घोड़दौड़ पंचायत के करिहारा गांव में शुक्रवार को एक महिला की अपने तीन माह के जुड़वे बच्चों के साथ जलकर मौत हो गयी. महिला करिहारा गांव की दिलीप यादव की पत्नी शिवी देवी (22 वर्ष) थी. घटना की खबर सुनकर गांववाले मृतका के घर पहुंचे. इस हादसे से माहौल गमगीन हो गया था. हादसे की वजह का पता नहीं लग सका है.
सूचना मिलते ही पहुंची प्रतापपुर पुलिस
आग में जलकर तीन लोगों की मौत की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, प्रतापपुर पुलिस ने करिहारा गांव पहुंचकर शव का पंचनामा किया और कब्जा में ले लिया.
घर पर अकेली थी मतका
मृतका के परिजनों ने बताया कि शिवि देवी अपने दो बच्चों के साथ घर पर अकेली थी. जब उसके ससुर घर पर आए तो उन्होंने देखा कि बहू और जुड़वा बच्चों का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को दी. जानकारी मिलते ही ग्रामीण जमा हो गए. इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी.
दिल्ली में मजदूरी करता है मृतका का पति
मृतका का पति दिलीप यादव दिल्ली में मजदूरी करता है. चार साल पहले उसकी शादी हुई थी. कुछ महीने पहले उसे जुड़वा बच्चे हुए थे.
ये भी पढ़ें: Red Alert In Jharkhand: झारखंड के इन तीन जिलों में रेड अलर्ट, आंधी-तूफान, बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात की चेतावनी
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन यूनिसेफ के कार्यक्रम में बोले, स्वस्थ रहने के लिए बदलें जीवनशैली