टंडवा. थाना क्षेत्र के पदमपुर पंचायत अंतर्गत लेंबुआ में दो साल का बच्चे की मौत घर के गिरने से हो गयी. जानकारी के अनुसार राहुल भुइयां उर्फ कैला भुइयां का दो वर्षीय पुत्र घर में खेल रहा था, इसी दौरान घर का एक हिस्सा ढह गया. मिट्टी के एक बड़े हिस्से से चोट लगने के कारण बालक को मौत हो गयी. घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गयी. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. इधर पुलिस ने घटना की सूचना के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए चतरा भेज दिया है. इधर, अंचल विभाग की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा कर मामले की जांच की. पंसस सुदर्शन कुमार सुमन ने प्रखंड प्रशाषन से पीड़ित परिवार को आवास व मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है