चतरा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से गुरुवार को बरैनी पंचायत में बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया. पीएलवी (अधिकार मित्र) लक्ष्मण कुमार ने लोगों को बाल श्रम के विरुद्ध जागरूक करते हुए कहा कि यह एक सामाजिक समस्या है. यह न सिर्फ बच्चों का बचपन छीनती है, बल्कि उनके संपूर्ण भविष्य पर भी प्रभाव डालती है. इस समस्या का समाधान समाज की सामूहिक जागरूकता व सरकारी प्रयास से ही संभव है. उन्होंने बाल मजदूरी अपराध है का संदेश दिया. साथ ही बाल श्रम अधिनियम-1986 व किशोर न्याय अधिनियम-2015 की जानकारी दी. साथ ही अभिभावकों से अपने-अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की. मौके पर कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है