टंडवा. खेलो इंडिया-फिट इंडिया के तहत एनटीपीसी में कार्यरत सीआइएसएफ के जवानों ने सोमवार को साइकिल रैली निकाली. सीआइएसएफ के उप-कमांडेंट सनुज कुमार के नेतृत्व में निकली रैली में 53 जवानों ने भाग लिया. सीआइएसएफ के संजीव सुमन ने बताया कि रैली के माध्यम कामगारों समेत आम लोगों में खेल और व्यायाम को जीवन शैली में प्रमुखता से शामिल कर शारीरिक तौर पर फिट रहने का संदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि व्यायाम से कई बीमारियों से मुक्ति मिलती है. वहीं इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है. कार्यक्रम के दौरान सीआइएसएफ के निरीक्षक उज्जवल रंजन, निरीक्षक राजेश दुबे प्रेमनाथ गुप्ता देवचंद जटोलिया आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है