गिद्धौर. बलबल स्थित मां बागेश्वरी मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक सह प्रबंधन समिति अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह भोगता ने की, संचालन मुखिया जगदीश यादव ने किया. बैठक में मंदिर परिसर में जमीन विवाद को लेकर उपस्थित ग्रामीणों व प्रबंधन समिति सदस्यों ने अपनी-अपनी राय रखी. बैठक में प्रबंधन समिति सचिव निर्मल गोप नहीं पहुंचे. प्रबंधन समिति सदस्यों व ग्रामीणों ने 10 दिन के अंदर बैठक कर जमीन विवाद को निबटाने का निर्णय लिया. बैठक में थाना प्रभारी शिवा यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि बालेश्वर यादव, प्रमुख प्रतिनिधि उमेश गोप, शशि कुमार गुप्ता, युनुस मियां, टोपन गोप समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है