गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ राहुल देव ने प्रखंड कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. बीडीओ ने आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश पंचायत सेवकों को दिया. साथ ही पेंडिंग आवास का स्थल का निरीक्षण कर जिओ टैग कर राशि का भुगतान कर पूर्ण करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने मनरेगा योजना से संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में चयनित आम बागवानी में पौधा लगाने का निर्देश दिया. 15वें वित्त योजना की समीक्षा कर संचालित योजनाओं में कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में सहायक अभियंता आनंद पांडेय,बीपीओ बिनोद कुमार गुप्ता,पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, उज्वल सिंह, प्रियंका प्रिया, रोजगार सेवक निर्मल कुमार दांगी, सत्येंद्र कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है