चतरा. पुराना पेट्रोल पंप के समीप नवनिर्मित हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय रूद्र महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम गुरूवार को हवन के साथ संपन्न हुआ. मौके पर भव्य भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. आचार्य विनोद मिश्रा व अरुण पंडित ने विधि विधान से नवनिर्मित हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा करायी. तीन दिवसीय महायज्ञ को सफल बनाने में डॉन क्लब के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई. महायज्ञ के दौरान भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है