राजद के सांगठनिक चुनाव को लेकर कार्यालय में बैठक चतरा. राजद के सांगठनिक चुनाव को लेकर सोमवार को जिला कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक में पार्टी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंडों में 31 मई तक नियुक्त प्रखंड प्रभारियों को प्रखंड अध्यक्ष का चयन करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा पार्टी की मजबूती, विस्तार व राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर श्री भोगता ने कहा कि राजद गरीबों की पार्टी है. सामाजिक न्याय को लेकर पार्टी हमेशा संघर्ष करती आ रही है.लालू प्रसाद के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक पार्टी का सदस्य बना कर जिले में पार्टी को और मजबूत बनाने को कहा. उन्होंने कहा क पार्टी मजबूत होगी, तो कोई भी चुनाव जीता जा सकता है. उन्होंने अधिक से अधिक युवा व महिलाओं को राजद से जोड़ने का निर्देश दिया. मौके पर कई लोगों ने संगठन मजबूती व विस्तार पर अपनी राय रखी. बैठक में जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शारदा देवी, सभी प्रखंड अध्यक्ष , सभी मंच मोर्चा के पदाधिकारी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है