चतरा. चतरा कॉलेज परिसर में सोमवार को आइडीएफसी फर्स्ट भारत के तत्वाधान में पर्यावरण एवं जागरूकता अभियान के तहत पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर यूजी, पीजी, बीसीए, बीएड व इंटरमीडिएट के छात्रों ने पौधारोपण किया. इसमें कॉलेज के सभी विभाग के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी व सफाईकर्मियों ने सहयोग किया. प्राचार्य डॉ मुकेश झा ने विद्यार्थियों को पौधारोपण के महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि आनेवाली पीढ़ी के लिए पेड़ पौधों का संरक्षण अति आवश्यक है. मौके पर डॉ नंदकिशोर शुलभ, डॉ ज्योति कुमार, प्रो अरविंद बाखला, प्रो शोभा कुजूर, प्रो अमरिश कुमार पांडेय, प्रो बिस्मिल्लाह खान, प्रो मुमताज अंसारी, डॉ हेमंत मिश्रा समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है