टंडवा. सड़क दुर्घटना की रोकथाम को लेकर नावाडीह उर्फ तेलियाडीह पंचायत भवन में प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया महावीर साहू ने की, संचालन प्रो जयप्रकाश रजक ने किया. बैठक में ग्रामीणों ने एक स्वर में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए एकजुटता पर बल दिया. निर्णय लिया गया कि क्षेत्र में हो रही सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए संवैधानिक लड़ाई लड़ी जायेगी. साथ ही आंदोलन को धारदार बनाने के लिए स्थानीय संवाद व समाधान समिति का गठन किया गया. एनके पाठक ने कहा कि बिना इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किये कोल परियोजना शुरू हुआ. इसका नतीजा लोग भुगत रहे हैं. अब फ्लाई एश की ढुलाई भी मुसीबत बन गयी है. सभी गांवों में ग्रामसभा के बाद कोर्ट जाने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिप सदस्य देवंती देवी, उपप्रमुख जितेंद्र सिंह, पंसस आशा सिन्हा, प्रेम विकास बसंत साव, प्रकाश यादव चंद्रदेव साहू, सुबेश राम, प्रमोद सिंह, संजीत यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है