21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जांच घर के निर्माण कार्य में अनियमितता, ग्रामीण आक्रोशित

धानमंत्री अभीम योजना के तहत जांच घर में अनियमितता का मामला सामने आया है.

हंटरगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बन रहे प्रधानमंत्री अभीम योजना के तहत जांच घर में अनियमितता का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया है. बताया जाता है कि बालू अधिक और सीमेंट का काफी कम उपयोग किया जा रहा है. ब्लैक करने को लेकर छर्री का डस्ट डाला जा रहा है. प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है. अभियंता कार्य स्थल से गायब रहते हैं, जिस कारण संवेदक जैसे-तैसे निर्माण कार्य करा रहा है. जांच घर का निर्माण 50.14 लाख 200 रुपये की लागत कराया जा रहा है. निर्माण कार्य अरिहंत सप्लायर एजेंसी, रांची की ओर से कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने उपायुक्त कीर्तिश्री जी से मामले की जांच करा कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने की मांग की हैँ. इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेदप्रकाश ने कहा कि घटिया निर्माण कार्य करने की जानकारी नहीं है. मामले की जांच कराने के बाद संवेदक पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel