24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉमरेड चारू मजूमदार को भाकपा माले ने दी श्रद्धांजलि

भाकपा माले की प्रखंड कमेटी की बैठक शुक्रवार को गेरवां मोड़ के पास हुई.

चतरा. भाकपा माले की प्रखंड कमेटी की बैठक शुक्रवार को गेरवां मोड़ के पास हुई. अध्यक्षता जिला सचिव मनोज कुमार प्रजापति ने की, संचालन सदर प्रखंड सचिव शंकर कुमार ने किया. भाकपा माले के संस्थापक कॉमरेड चारू मजूमदार का 53वां शहादत दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही वन विभाग के मामले में रिटायर्ड फौजी महेश बांडो व एक अन्य को जेल भेजने की घटना का निंदा की गयी. श्री प्रजापति ने कहा कि जल, जंगल व जमीन की लड़ाई लड़नेवालों को फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. झारखंड में वनभूमि को लेकर ग्रामीण व आदिवासियों के लिए कानून बना है, लेकिन आदिवासी व वन भूमि में निवास करनेवाले गरीब परिवारों को वन भूमि अतिक्रमण की बात कह कर परेशान किया जाता है. ब्राह्रमणा पंचायत के कौशिलवा व पतरातू के जंगल में दूसरे जगह से आये लोगों द्वारा कई हेक्टेयर जमीन पर खेती की जा रही है. वन विभाग गरीबो का शोषण करना बंद करेंं, नहीं तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर मंजू देवी, रामदास भोगता, भुवनेश्वर भोगता, कलावती देवी, संतोष प्रजापति, रामेश्वर भारती, उपेंद्र प्रसाद, रूपेश भारती, कमलेश गुप्ता, भोला भारती, सनू भारती, राजकुमार राम समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel