कुंद. थाना क्षेत्र के उत्क्रमित हाई स्कूल मेदवाडीह में चोरों ने रविवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने विद्यालय के कंप्यूटर लैब में घुस कई सामान की चोरी कर ली. शिक्षकों को घटना की जानकारी तब हुई, जब सोमवार को वे विद्यालय पहुंचे. विद्यालय के लैब के गेट का ताला टूटा हुआ था. पांच डेस्कटॉप, पांच सीपीयू, पांच प्रिंटर, एक बड़ा बैटरी, इन्वर्टर, स्टेपलाइजर आदि गायब थे. इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है