चतरा. जिला समेत आसपास के गांव में बारिश के बाद लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं. शहर के सदर अस्पताल समेत आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों में सुबह से शाम तक मरीजों की भीड़ उमड़ रही है. इनमें बच्चों और बुजुर्गों की संख्या अधिक है. लोग सर्दी, खांसी, मलेरिया, टायफाइड समेत अन्य बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. बताया जाता है कि सदर अस्पताल में प्रतिदिन 300 से 350 लोग विभिन्न जांच व इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. मंगलवार को भी रजिस्ट्रेशन काउंटर व ओपीडी में लंबी कतारें लगी रही. मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन भी सक्रिय है. ओपीडी में इलाज कर रहे अस्पताल उपाधीक्षक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि मरीजों की संख्या को देखते हुए तीन ओपीडी का संचालन किया जा रहा है, ताकि इलाज कराने आये मरीजों को परेशानी नहीं हो.
वर्जन:::
डॉ पंकज कुमार, उपाध्यक्ष, सदर अस्पताल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है