26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नक्सली गतिविधि कम होते ही हटायी जा रही हैं सीआरपीएफ बटालियन

बटालियन के कई कैंप को हटा लिया गया है, जबकि कई कैंप जाने की तैयारी में हैं.

: कुछ ही दिनों में सभी कैंपों से सीआरपीएफ 190 बटालियन हटा लिये जायेंगे. चतरा. जिले में नक्सली गतिविधियां कम होते ही सीआरपीएफ 190 बटालियन को हटाया जा रहा है. बटालियन के कई कैंप को हटा लिया गया है, जबकि कई कैंप जाने की तैयारी में हैं. कुछ ही दिनों में जिला मुख्यालय सहित सभी कैंपों से सीआरपीएफ 190 बटालियन को हटा लिया जायेगा. अब सीआरपीएफ जवान नहीं दिखेंगे. सरकार ने इन्हें वापस बुला लिया है. भाकपा माओवादी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने वर्ष 2008 में सीआरपीएफ को जिले में स्थापित किया था. लगातार सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कैंप स्थापित होता चला गया. सीआरपीएफ के जवान अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुंदा, कान्हाचट्टी, लावालौंग, प्रतापपुर, सिमरिया, हंटरगंज में शरण लेने वाले नक्सलियों को खदेड़ने का काम किया. सीआरपीएफ के कारण ही चतरा में माहौल बदला. नक्सली गतिविधि शांत हुई. सीआरपीएफ कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया कि 2008 से 2024 तक सीआरपीएफ 190 बटालियन ने कई उपलब्धियां हासिल की है. लगातार एंटी नक्सल अभियान चला कर आम लोगों को शांत वातावरण दिया. सिविक एक्शन प्लान के तहत ग्रामीणों को दैनिक उपयोगी सामान उपलब्ध कराया. साथ ही प्रभावित क्षेत्र के युवक-युवतियों को विभिन्न प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा. महिलाओं को सिलाई मशीन देकर रोजगार उपलब्ध कराया. सीआरपीएफ के दबाव में 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. 239 नक्सली पकड़े गये. 22 नक्सली को मार गिराया गया. 254 हथियार, 10922 गोली जब्त कर लिये गये. लगभग एक करोड़ नकद बरामद किया गया. एसपी विकास कुमार पांडेय ने कहा कि जिले में एंटी नक्सल अभियान जारी रहेगा. जहां-जहां नक्सली गतिविधि की सूचना मिलेगी, वहां अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel