चतरा. सदर प्रखंड के मोकतमा गांव निवासी दिव्यांग 24 वर्षीय प्रकाश कुमार राणा (पिता किशोरी राणा) का शव शुक्रवार की सुबह वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कुरखेता जंगल में मिला. वह पांच दिनों से लापता था. परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे. शुक्रवार सुबह कुरखेता के लोगों ने शव को देखा और इसकी जानकारी मोकतमा के लोगों को दी. इसके बाद शव की पहचान प्रकाश राणा के रूप में हुई. परिजन व ग्रामीणों ने गांव में उसका अंतिम संस्कार किया. बताया गया कि प्रकाश 12 मई की सुबह जंगल की ओर निकला था, जो घर नहीं लौटा था. परिजनों ने सदर थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.
ब्राउन शुगर के साथ कई तस्कर गिरफ्तार
चतरा. सदर पुलिस ब्राउन शुगर के साथ कई लोगों को गिरफ्तार किया है. इनसे थाना में पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस ने इन तस्करों के नामों का खुलासा नहीं किया है. संभवत: प्रेस कांन्फ्रेंस कर पुलिस मामले की जानकारी देगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है